कोंच/जालौन। कोरोना ने अब नदीगांव की ओर रुख करते हुए पीएसी कैंप में दस्तक दे दी है जिसके चलते पिछले दो दिनों में पीएसी के तीन जवान कोविड पॉजिटिव निकल कर आए हैं। पीएसी कैंप में कोरोना की दस्तक से जवानों में हड़कंप मच गया है। जिस झलकारी बाई धर्मशाला में पीएसी कैंप कर रही है उसे सेनेटाइज कराया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए सभी लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी बुजुर्ग में हुए हत्याकांड को लेकर इलाके की स्थिति बिगड़ी थी तब पीएससी 37वीं वाहिनी बटालियन को बुलाया गया था। उक्त बटालियन नदीगांव के झलकारी बाई धर्मशाला में डेरा डाले है। उन्हीं में से एक जवान को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था। मंगलवार को नदीगांव सीएचसी में उक्त जवान ने अपनी कोरोना जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आई है।
जवान के संपर्क के दो और जवानों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद कैंप के जवानों में हड़कंप है। एसडीएम अशोक कुमार ने धर्मशाला को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। नगर पंचायत ईओ बुद्धि प्रकाश ने धर्मशाला को सेनेटाइज करा दिया है। नदीगांव सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि संपर्क में आने वाले 23 लोगों के भी बुधवार सैंपल करा दिए गए हैं।