कोंच/जालौन। सर्किल के थाना एट अंतर्गत ग्राम अकोढी में महिलाओं के साथ घर में घुसकर दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित ने सीओ राजीव प्रताप सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
एट थाना के ग्राम अकोढी निवासी हरिकेश पुत्र मूलु ने सीओ राजीव प्रताप सिंह को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह अपने खेत पर था तभी गांव के ही निवासी विजय एवं रोहित उसके घर में जबरन घुस गए और उसकी मां एवं भाभी के साथ गाली गलौज करते हुए उनको लात घूंसों से पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। थाना पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। सीओ से उसने न्याय की गुहार लगाई है।