– भयमुक्त समाज के संकल्प के साथ किया चार्ज ग्रहण डकोर/जालौन। लंबे समय से जमे डकोर कोतवाल बीएल यादव का स्थानांतरण माधौगढ़ कोतवाली के लिए कर दिया गया है। उनके स्थान पर कोटरा थाने में तैनात तेजतर्रार इंस्पेक्टर आर.के. सिंह को डकोर का नया कोतवाल बनाया गया है।
बुधवार को श्री सिंह ने चार्ज संभाला लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने भयमुक्त समाज का संकल्प लिया और उपनिरीक्षकों को लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के खास निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोतवाली परिसर में आए फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जाएगा। साथ ही अनावश्यक किसी को परेशान नहीं किया जाए। वहीं उन्होंने दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग के आदेश दिए। मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि लंबित विवेचनाओं को अतिशीघ्रता से पूरा किया जाए।