चुर्खी/जालौन। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में रात में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। किसान के परिजनों ने पिता पुत्र पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। हत्या की वजह खेतों में जानवरों को हकाने को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है।
चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर निवासी रामेश्वर (50 वर्ष) पुत्र हीरालाल रोज की तरह बीती रात भी अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। देर रात कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीण उस ओर से निकले तो किसान का शव देख उनमें हडक़ंप मच गया। सूचना पाकर रामेश्वर का भतीजा विशाल भी खेत पर पहुंच गया। सूचना पाकर थाना पुलिस सहित सीओ राहुल पांडेय और अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह भी मौके पर पहुंचे।
छानबीन में पुलिस को मालूम हुआ कि कुछ दिनों से खेत में जानवर हांकने को लेकर रामेश्वर का रोड के दूसरी ओर स्थित खेत मालिक राघवेंद्र सिंह उर्फ बब्बू गुर्जर और उसके लडक़े श्याम जी गुर्जर निवासी अटरा कला से विवाद चल रहा था। पुलिस ने जब उक्त पिता पुत्र की तलाश की तो वह नदारद मिले। मृत किसान रामेश्वर के परिजनों ने भी उक्त पिता पुत्र पर ही हत्या करने का आरोप लगाया। इसके बाद जब मौके पर डाग स्क्वायड बुलाकर छानबीन की गई तो वह आरोपितों को खोजते हुए एक ट्यूबवेल पर पहुंचा जहां ताला लगा हुआ था। गहनता से वहां छानबीन करने पर पुलिस को वहां आरोपी पुत्र मिल गया जिसके बाद पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुई खून से सनी कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली।