उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कुछ सामान्य तरीके अपनाकर करें त्वचा की देखभाल – डा. नीरज श्रीवास्तव

बारिश और उमस भरे मौसम में फंंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ा
उरई/जालौन। बारिश का खुशनुमा मौसम अपने साथ अक्सर उमस लेकर भी आता है। ऐसे मौसम में त्वचा पर फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। उमस के दौरान निकलने वाला पसीना त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को बढ़ा देता है। इस मौसम में घमोरिया (हीट रैश) के साथ ही दो उंगलियों के बीच में सूजन, अंडरआर्म्स और थाइज में जलन और खुजली होना, दाद और बालों का झडना जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं।
राजकीय मेडिकल कालेज उरई में त्वचा रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीरज श्रीवास्तव कहते हैं कि बारिश और उमस भरे मौसम में कुछ सामान्य तरीकों को अपना कर आप अपनी त्वचा की देखभाल करने के साथ ही इन सभी परेशानियों से बच सकते हैं। गर्मी और उमस भरे मौसम में हल्के रंग के और कॉटन के ढीले कपड़े पहनें। कपड़े साफ सुथरे हों। धूप में निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
घमोरिया-लाल रंग के दाने में उत्पन्न होने वाली यह समस्या पसीने से होती है। जिससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। घमोरिया खत्म होने में कुछ दिन लगते हैं। खुजा लेने से इनका इंफेक्शन बढ़ता हैए इसलिए कोशिश करें हल्के कॉटन या लिनन के कपड़े पहनें खुजली आने पर कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल करें।
नेल इंफेक्शन-बारिश के मौसम में कई बार नेल इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में हमारे नाखून सुस्त और फीके दिखाई देते हैं। बड़े नाखून रखने से बचें, क्योंकि इस सीजन में नाखून में गंदगी बैठती हैए जिससे फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी समस्या होने पर एंटी फंगल क्रीम या पाउडर का इस्तेमाल करें।
सोराइसिस-ऐसे में स्किन पर लाल रंग के धब्बे पडऩे के साथ ही खुजली की भी समस्या हो जाती है। इस मौसम में में ऐलोवेरा, त्वचा पर उत्पन्न होने वाले इंफेक्शन के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके अलावा आप घर पर बेसन, दूध और गुलाब जल का मिश्रण तैयार कर प्रयोग में ला सकते हैं। नहाते समय एंटीबैक्टीरियल साबुन फेस वॉश और टैलकम पाउडर का ही इस्तेमाल करें।
एथलीट फुट-पैरों में फिट न आने वाले जूते पहनने से कई बार फंगल इंफेक्शन हो जाता है। बारिश के मौसम में प्लास्टिक, लेदर या कैनवस जूते पहनने से बचें। इनकी जगह चप्पल या फ्लिप फ्लॉप पहनना ट्राई करें जिससे पैरों को हवा लग सके। पैरों को साफ और सूखा रखें और धुले हुए कॉटन के मोजें पहनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button