– कोषागार में रखवाए गए कुसमरा बाबनी में मिले प्राचीन सिक्के उरई/जालौन। पिछले दिनों कदौरा विकास खंड के ग्राम कुसमरा बाबनी में चकरोड खुदाई में मिले प्राचीन सिक्कों को बरामद कर सोमवार को कोषाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की उपस्थिति में डबल लाक में रखवा दिया गया ताकि भारत सरकार की जब भी टीम आए तो यह उन्हें सौंपे जा सकें।
उक्त जानकारी से अवगत कराते हुए सीटीओ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम कुसमरा बाबनी में चकरोड खुदाई के दौरान अति प्राचीन सिक्के एक कलश में मिले थे जिनकी संख्या 259 हैं। उन्हें जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की मौजूदगी में डबल लाक में सुरक्षित रखवाने की प्रक्रिया पूरी की गई ताकि भविष्य में पुरातत्व विभाग भारत सरकार की टीम उनकी जांच कर सके। इस दौरान उपजिलाधिकारी कालपी भी मौजूद रहे।