कोंच/जालौन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के उरई-इटावा के विभाग संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा है कि विद्यार्थी परिषद् का मुख्य उद्देश्य संस्कारवान नागरिकों का निर्माण करना है। यह देश का सबसे बड़ा संगठन है जो छात्रों के बीच काम करता है और छात्रों में देशभक्ति का भाव जगाना इसका मूल दायित्व है। यह बात उन्होंनेे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित स्थानीय इकाई की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
संगठन के स्थानीय अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, संघ के इस अनुषांगिक संगठन की मंशा है कि संस्कारित नागरिकों के निर्माण के साथ राष्ट्र के पुनर्निर्माण की परिकल्पना को साकार करना है और यह अपना काम पूरी ईमानदारी और तन्मयता के साथ कर रहा है। इस दौरान अमरेन्द्र दुवे, अनुज गुप्ता, कुंवर रोहित प्रताप सिंह, दीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।