कोंच/जालौन। बजरंग दल की एक बैठक में विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य की सहमति से बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया ने ऊर्जावान युवा प्रदीप राठौर नई बस्ती को बजरंग दल का नगर विद्यार्थी प्रमुख नियुक्त किया है और उनसे अपेक्षा की है कि संगठन के उद्देश्यों को पूरी निष्ठा और सजगता के साथ पूरा करने में वे अपनी महती भूमिका का निर्वाह करेंगेे।
बैठक में बजरंग दल के आगामी कार्यक्रम व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिये समाज को कैसे जाग्रत किया जाए इस पर विचार किया गया। आकाश उदैनिया ने कहा कि अपने कार्यों को गति देना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। महामारी से जुड़ी जानकारियां लोगों तक पहुचाएं। बजरंगदल समाजिक संगठन हैं जो कि सदैव समाज के कल्याण के लिए आगे रहता है। इस मौके पर नगर सह संयोजक आयुष गौतम, द्रविण चौबे, अमित कुशवाहा, प्रदीप राठौर, शिवम लखेरा, अंकित सोनी, अभय याज्ञिक, प्रिंस अग्रवाल, सुमित पांडे, आशु कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, कृष पाठक आदि उपस्थित रहे।