– कोरोना जांच डेस्क लगाकर सिपाहियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग डकोर/जालौन। जिले में कोरोना योद्धा भी संक्रमित हो रहे हैं। इसको लेकर पुलिस महकमा खास सतर्कता बरत रहा है। एसपी डा. सतीश कुमार ने डकोर कोतवाली पर थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण उपलब्ध कराए हैं। अब पुलिस के साथ ही अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की भी स्क्रीनिंग कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण से जनता को बचाने के लिए पुलिस योद्धाओं की तरह दिन रात जुटी है। इससे पुलिस कर्मियों में संक्रमण का खतरा बना है। इसको लेकर पुलिस महकमे ने जरूरी कदम उठाए हैं।
एसपी डा. सतीश कुमार के निर्देशन पर सभी थाना, चौकी, पुलिस दफ्तर को कोरोना उपकरण उपलब्ध करा दिए हैं। इससे सिपाहियों के साथ साथ फरियादियों की कोरोना संबंधी जांच हो सके। साथ ही उन्होंने सभी थानों, चौकियों, कोतवालियो में दिन में दो बार सेनेटाइज कराने के आदेश दिए हैं। वहीं डकोर कोतवाली को अत्याधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं। कोतवाली में आने वाले सभी फरियादियों और पुलिस कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। यह स्क्रीनिंग गठित विशेष दस्ते के सिपाही कर रहे हैं। कोतवाली में इंस्पेक्टर बीएल यादव ने आने जाने वालों के साथ ही पुलिस कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की। उसके बाद ही सभी को कोतवाली परिसर में प्रवेश करने दिया गया। इस मौके पर एसआई राजेंद्र प्रसाद, एसआई सतेंद्र यादव, एएसआई विवेक कुमार, एएसआई महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
फरियादियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए डकोर पुलिस ने और ज्यादा सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर थाना डकोर परिसर में कोरोना हेल्प डेस्क खोला गया है। इस डेस्क पर एक पुलिस कर्मी की अलग से तैनाती की गई है जो पीपीई किट में बैठकर थाने में आने वाले फरियादियों से लेकर सभी हाट स्पाट एरिया का भी ध्यान रखेगा। इंस्पेक्टर बीएल यादव द्वारा इस डेस्क के उद्घाटन के बाद आने वाले फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। श्री यादव ने बताया कि अब थाने के गेट पर उसके हाथों को सेनेटाइज किए जाने के बाद उसे कोरोना हेल्प डेस्क पर जाकर अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद ही फरियाद पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
39 सिपाहियों सहित 23 फरियादियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
कोरोना हेल्प डेस्क के शुभारंभ पर डकोर कोतवाली परिसर में तीस पुरुष सिपाहियों, पांच महिला कांस्टेबिलों सहित चार दरोगाओं सहित तेईस फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरोना से संबंधित जांचें की गई। इसके बाद ही उन्हें कोतवाली परिसर में प्रवेश करने दिया गया।