उरई/जालौन। शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम उसरगांव निवासी एक युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम उसरगांव निवासी अंकित पटेल (27 वर्ष) पुत्र कैलाश ने अपने घर के पीछे वाले कमरे में बंद होकर गले में साफी का फंदा डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में हडक़ंप मच गया। बताया जाता है कि अंकित किसी दवा कंपनी में एमआर का काम करता था। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले वह गुम हो गया था जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी जिसके बाद अभी कुछ दिन पहले ही वह घर वापस आया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा युवक के शव को उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने फांसी किन कारणों से लगाई इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सके।