कुठौंद/जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र की शंकरपुर चौकी पर पुलिस अधीक्षक की मंशानुरूप शंकरपुर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने थानाध्यक्ष कुठौंद अरुण तिवारी के निर्देशन में चौकी शंकरपुर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देशों के क्रम में शंकरपुर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने कांस्टेबिल आशीष कुमार, अजय कुमार, आलोक दुबे, रमेश के साथ मिलकर शंकरपुर चौकी के बैरियर यमुना पुल पर सघन वाहन चेकिंग की जिसमें तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना मास्क लगाए व बिना सीट बेल्ट लगाए चालकों के वाहनों को सघनता के साथ चेक किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हडक़ंप मचा रहा। वहीं चौकी इंचार्ज ने कमियां पाए जाने पर ग्यारह वाहनों के चालान काटकर पैंतीस सौ रुपए जुर्माना वसूल किया।