कालपी/जालौन। कोरोना के चलते शासन द्वारा आए नए निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस विभाग का पूरा अमला सक्रिय दिखा तथा नगर की बैंकों के अलावा बिना नंबर प्लेट के वाहनों, बिना मास्क व तीन सवारियों में चालान किए गए।
सोमवार की सुबह ग्यारह बजे पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ संचारी रोकथाम के लिए तथा सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर नगर की स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडीकेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा आदि बैंकों को चेक किया तथा बिना नंबर प्लेट के वाहनों व बिना मास्क के लोगों के अलावा तीन सवारियों में लोगों के चालान किए गए। इस दौरान सुनील सैनी, गजेंद्र सिंह, कमल किशोर, कमल प्रताप आदि बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद था।