कालपी/जालौन। पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देशन में अपराधियों, जुआरियों, वांछितों एवं अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कालपी के मार्गदर्शन में टरननगंज चौकी इंचार्ज सहित तीन उपनिरीक्षकों ने शराब के साथ अलग अलग जगहों से तीन लोगों को पकड़ लिया जिनके पास से कच्ची एवं देशी शराब के क्वारर्टर बरामद किए गए।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा की देखरेख में टरननगंज चौकी इंचार्ज कमल प्रताप सिंह ने चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोदय स्कूल के पास से हमराही कृष्णवीर और गोपाल सिंह के साथ मिलकर सरनाम सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी रामगंज को बीस क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ पकड़ लिया जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह ने एसआई कमल किशोर के साथ मिलकर कर्बला चौराहा से ईदगाह की तरफ मोहल्ला अदल सराय से नरेश राठौर पुत्र रामबाबू राठौर निवासी हरीगंज को दस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। वहीं महमूदपुरा चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने हमराही इंद्रेश कुमार के साथ दुर्गा मंदिर चौराहा के पास से वीरेंद्र पुत्र जयहिंद अहिरवार विासी हरीगंज को एक थैले में अ_ारह देशी क्वार्टर के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने सभी की शराब जब्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी।