जालौन। कोरोना महामारी के बीच नगर के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए साफ सफाई कर नगर को स्वच्छ रखने में सफाईकर्मी जो योगदान दे रहे हैं उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। यह बात कोरोना योद्धाओं के सम्मान में नगर पालिका में आयोजित एक सादा कार्यक्रम में सदर विधायक ने सफाई कर्मचारियों के समक्ष कही। इस दौरान सदर विधायक ने सफाई कर्मचारियों को मास्क, सेनटाइज व गमछा का वितरण किया।
कोरोना महामारी के बीच नगर को स्वच्छ रखने में योगदान दे रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह नगर पालिका सभागार में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें सदर विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जहां लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। वहीं सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर नगर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लोगों को स्वस्थ्य रखने में इनकी भूमिका की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों के योगदान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने सफाई कर्मियों की प्रशंसा की है। अंत में नगर में पालिका में तैनात सभी महिला पुरुष सफाई कर्मचारियों को सदर विधायक ने मास्क, सेनेटाइजर एवं गमछा/स्टाल का वितरण किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा कि काम करते समय इनका उपयोग अनिवार्य रूप से करें।