कोंच/जालौन। ग्राम भदारी में संचालित ‘माई होम पब्लिक स्कूल में इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन, उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर बनाजी ने वृक्षारोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे रोपे।
जनप्रतिनिधियों ने लोगों से अपने अपने घरों में पौधे रोप कर उनकी देखभाल करने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपने से आगे चलकर पर्यावरण संतुलित रह सकेगा और दैवीय आपदाओं से भी निजात मिल सकेगी। केवल वृक्ष ही हैं जो वातावरण भी प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। इससे पूर्व स्कूल के संचालक व सदर विधायक के स्थानीय प्रतिनिधि सुनील कांत तिवारी ने जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान संघ के नगर संघचालक नरोत्तम स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र निरंजन, सभासद सुनील शर्मा, नरेश वर्मा, आनंद सकेरे, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।