उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भुगतान नहीं कर रही बीमा कंपनी

कोंच/जालौन। भारतीय किसान यूनियन बीमा कंपनी के काम काज को लेकर काफी गुस्से में है। सोमवार को संगठन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह द्वारा एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में किसानों का गुस्सा साफ दिखा। बताया कि अभी तक उन किसानों जिनकी फसलें ओलावृष्टि में तबाह हुई हैं, की क्षतिपूर्ति की भरपाई बीमा कंपनी इफको टोकियो द्वारा किसानों को नहीं की गई है जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को सौंपा जिसमें कहा गया कि 13 दिसंबर 2019 को हुई ओलावृष्टि में जिन गांवों में समूची फसलें बर्बाद हो गई थीं उनके सर्वेे के बाद भी बीमा कंपनी इफको टोकियो द्वारा हरी मटर की बीमा राशि किसानों के खातों में नहीं पहुंचाई है। दिरावटी सहकारी समिति, एसबीआई मंडी शाखा कोंच एवं आर्यावर्त बैंक हरदोई गुर्जर में किसानों के खातेे देखे जा सकते हैैं। कई गांवों की समूची फसलें नष्ट हो गईं थीं प्रशासन ने सर्वेे भी कराया था और दैवीय आपदा के तहत किसानों को मुआबजा भी दिया गया था लेकिन बीमा कंपनी द्वारा सौ फीसदी नुकसान के बाबजूद किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं की है जबकि दिरावटी सोसाइटी से प्रीमियम का लगभग चबालीस लाख रुपया काटा गया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर 30 जुलाई तक किसानों का भुगतान न हुआ तो 1 अगस्त को एलएसएस जुझारपुरा में धरना दिया जाएगा। इस दौरान डॉ. केदारनाथ सिमिरिया, चतुरसिंह, रामसिंह, डॉ. पीडी निरंजन, शारदा मास्टर, प्रमोद पडऱी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button