– 25 हजार का पुरुस्कार घोषित किया था पुलिस कप्तान ने कोंच/जालौन। नदीगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है सिकरी हत्याकांड का तीसरा आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीती 4 जुलाई को नदीगांव क्षेत्र के ग्राम सिकरी बुजुर्ग में छेडख़ानी की शिकायत करने गए महिला के पति अरविंद की हत्या गांव के ही तीन लोगों ने गोली मारकर कर दी थी जिसमें दीपांशु पुत्र बालजी गुर्जर, अनुरुद्ध गुर्जर पुत्र शिवशंकर तथा अवनेंद्र उर्फ बोली पुत्र राजेन्द्र सिंह के खिलाफ 307, 504, 506 तथा एससी/ एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर उसी दिन दीपांशु और अवनेंद्र को नदीगांव पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था लेकिन घटना के बाद से ही हत्या में शामिल तीसरा अभियुक्त अनुरुद्ध गुर्जर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान डॉ. सतीश कुमार ने उसके ऊपर पच्चीस हजार का पुरुस्कार भी घोषित कर दिया था।
रविवार की देर शाम एसएचओ रूपकृष्ण त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि कोंच रोड पर नदीगांव में अनुरुद्घ कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर फौरी संज्ञान लेकर एसएचओ त्रिपाठी, एसआई केदार सिंह, कांस्टेबिल ओमप्रकाश पाल, सचिन कुमार आदि के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर अनुरुद्ध गुर्जर को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है।