कोंच/जालौन। कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों में सात लोगों के शांतिभंग में चालान किये है। ग्राम भदेवरा की रहने वाली महिला से गाली गलौज कर रहे गांव के ही वेदप्रकाश पटेल पुत्र शंकरदयाल को एसआई धर्मेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।
उधर ग्राम कैथी में गाली गलौज कर रहे अनिल पुत्र परशुराम का सागर चौकी इंचार्ज संजीव कटियार ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। तिलक नगर में शीलू पुत्र जागेश्वर से झगड़ा कर रहे सोनू व मोनू का भी कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। अख्तर पुत्र जुम्मन निवासी पचीपुरा, अब्दुल रहमान पुत्र भगत व मुबारक पुत्र अब्दुल हकीम निवासी बंगरा का सुरही चौकी इंचार्ज मदन पाल ने शांतिभंग में चालान किया है।