– एसडीएम ने पुलिस के साथ चालया वाहन चेकिंग अभियान, पांच हजार बसूला जुर्माना कोंच/जालौन। चेकिंग अभियान में अधिकारियों की सख्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को मारकंडेयश्वर तिराहे पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में कोतवाल इमरान खान ने बिना मास्क लगाए बाइक पर चल रहे सिपाही का पांच सौ रुपए का चालान काट कर आम लोगों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। इसके अलावा व्हीकल एक्ट में भी चालान कर जुर्माना बसूला गया।
कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकनेे के लिए यूपी शासन ने शनिवार और रविवार को जो पचपन घंटे का लॉकडाउन लगाया है उसमें लोगों से नियमों का पालन कराने के लिए अधिकारी लगातार भ्रमण पर हैं और चौराहों पर चेकिंग लगा कर कोविड-19 तथा व्हीकल एक्ट में चालान कर जुर्माना बसूल रहे हैं। रविवार को एसडीएम अशोक कुमार की अगुवाई और कोतवाल इमरान खान व इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम की मौजूदगी में मारकंडेयश्वर तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कोविड-19 तथा व्हीकल एक्ट के तहत मास्क, हेलमेट तथा वाहनों के कागजात आदि देखे गए। इस दौरान पच्चीस वाहनों का चालान किया गया जिसमें पांच हजार रुपए जुर्माना बसूला गया। एसडीएम ने वाहन चालकों को समझाया कि न केवल जुर्माना से बचने के लिए बल्कि अपनी जान की सलामती के लिए भी यातायात और कोविड के नियमों का पालन करें। इस दौरान एसआई धर्मेन्द्रकुमार भी मौजूद रहे।