– उरई राठ मार्ग पर जैसारी मोड़ पर हुआ भीषण हादसा
– राठ से लौटते समय ट्रक ने आल्टो कार में मारी थी टक्कर डकोर/जालौन। उरई राठ मार्ग पर शनिवार की शाम को जैसारी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने आल्टो कार में सीधी टक्कर मार दी थी। इससे आल्टो के पचखचे उड़ गए थे और ट्रक असंतुलित होकर खंदक में पलट गया था। सड़क हादसे में घायल शिक्षक और ट्रक चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के दौरान घायल ट्रक चालक ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था जबकि घायल शिक्षक दम्पति सहित मासूम को कानपुर रिफर कर दिया था। देर रात घायल शिक्षक की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। शिक्षक की मौत की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया।
शनिवार की शाम को डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम जैसारी मोड़ पर कुसुमिलिया निवासी मानिकपुर में तैनात शिक्षक उत्तम सिंह (32 वर्ष) अपनी पत्नी ऊषा (28 वर्ष) और डेढ़ साल की बच्ची मानवी के साथ आल्टो कार से अपनी ससुराल राठ से अपने गांव कुसुमिलिया आ रहे थे तभी उरई की और से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने आल्टो कार में टक्कर मार दी और असंतुलित होकर खंदक में पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे डकोर इंस्पेक्टर बीएल यादव ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे शिक्षक उत्तम सिंह, उनकी पत्नी ऊषा, बच्ची मानवी और गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक अरविंद (40 वर्ष) निवासी ग्राम हाजीपुरा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर ट्रक चालक अरविंद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं शिक्षक उत्तम सिंह और उनकी पत्नी ऊषा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रिफर कर दिया। देर रात घायल शिक्षक उत्तम सिंह की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।