लंबित विवेचनाओं का शीघ्र करें निस्तारण : राहुल पांडेय कालपी/जालौन। कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में रविवार को पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय द्वारा सभी पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग ली गई जिसमें कोरोना से बचाव और सुरक्षा के बारे में बताया गया तथा क्रियाशील अपराधी व टापटेन तथा हिस्ट्रीशीटर को चेक करने के निर्देश के साथ उनके विरुद्ध कार्रवाई भी किए जाने की बात कही।
हाट स्पाट के संबंध में भी बताते हुए कहा कि वहां किसी को जाने न दें। ड्यूटी निरंतर लगी रहे। लाक डाउन का पूरा पालन कराएं। बगैर मास्क के कोई बाजार में न घूमे। पैदल गश्त भी समय से सभी कर्मचारी करेंगे और चालान कराएंगे। पुलिस महानिरीक्षक झांसी रेंज झांसी के आदेशों निर्देशों को पालन करने के लिए बताया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया किया कि सभी से निर्देशों का पालन कराएं। पुरानी विवेचनाओं का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र करें। छूटे हुए अपराधियों को भी निगरानी करें जिससे अपराध में कमी आ सके। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, मनोज मिश्रा, सुनील सैनी, रवि मिश्र, हरीशंकर अवस्थी, देवेंद्र दीक्षित, कमल किशोर, कमल प्रताप, रामविनोद, अशोक कुमार, नरेंद्र सिंह, बृजेश, शिव रावत आदि उपस्थित थे।