कुठौंद/जालौन। तेज आंधी व बारिश में एक किसान अपने खेतों की रखवाली करने के लिए दीवार पर टीन शेड रखकर रखवाली करता था। रविवार को आई तेज आंधी व बारिश में किसान पत्नी समेत दीवार के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम भदेख का गरीब किसान कृष्ण स्वरूप याज्ञिक पुत्र रामभरोसे अपनी खेती की रखवाली के लिए अपने खेत पर एक दीवार पर तीन शेड के नीचे रहता था। रविवार को आई तेज आंधी व बारिश में उक्त दीवार गिर गई जिसमें किसान कृष्ण स्वरूप याज्ञिक व उसकी पत्नी ऊषा दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आंधी बंद होने पर राहगीरों ने जब देखा तो इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने तुरंत खेत पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला। वहीं दीवार के नीचे दबकर किसान के पालतू कुत्ते की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष कुठौंद अरुण तिवारी को दी। थानाध्यक्ष कुठौंद अरुण तिवारी ने शंकरपुर चौकी इंचार्ज को घटना के बारे में अवगत कराया जिसके बाद चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह मौके पर कांस्टेबिल आशीष कुमार, अजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। भदेख के कोटेदार सुरेश प्रजापति ने घटना की सूचना लेखपाल को दी।