– पुलिस ने बताया आपसी विवाद कदौरा/जालौन। क्षेत्र में अवैध खनन का विरोध करने पर अज्ञात दबंगों द्वारा तमंचा दिखाकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया गया व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उक्त आरोप लगाकर ग्रामीण द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई जिस पर जांच करते हुए पुलिस द्वारा मामला आपसी विवाद का बताया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम भेड़ी निवासी शिवबालक द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि वह शनिवार की रात अपने दरवाजे पर था तभी जेसीबी व दर्जनों ट्रैक्टर भेड़ी में ही अवैध खनन के लिए जा रहे थे जिन्हें देख उसके द्वारा जेसीबी चालक को अवैध खनन के लिए मना किया तो खनन करवाने वाले कुछ लोगों द्वारा शिकायत कर्ता के गले में पड़ी साफी से फंदा लगा दिया गया जिससे उसका दम घुटने लगा तो उसने खुद को किसी तरह छुड़ाया। वहीं एक युवक द्वारा तमंचा दिखाकर ग्रामीण के मुंह में घूंसे मारकर घायल कर दिया गया जिससे उसके मुंह नाक से खून आ गया। शोरगुल पर परिजनों के सामने आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पीडि़त ने आरोप लगाया कि उक्त बाहरी अज्ञात लोग व कुछ ग्रामीण दबंग हैं जो अवैध खनन करते हैं। मामले में पुलिस द्वारा घायल को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया व जांच पड़ताल की गई। मामले में उपनिरीक्षक बाबूलाल द्वारा बताया गया कि उक्त लोगों का पारिवारिक विवाद है जो कि देर रात आपस में लड़ गए। मामले की जांच जारी है एवं कार्रवाई की जाएगी।