दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एनसीआर कदौरा/जालौन। दरवाजे पर गाय पहुंचने पर अलसुबह गांव में दो पक्ष आमने सामने हो गए जिससे बढ़े विवाद में चली लाठी डंडों में दोनों पक्षों के कई लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां से दो को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस द्वारा एनसीआर दर्ज की गई।
थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम चतेला में रविवार की सुबह गांव के उस्मान द्वारा अपने दरवाजे पर जमील की गाय द्वारा जानवरों का भूसा खाने की बात पर गाय को डंडा मार दिया गया जिससे गाय मालिक जमील ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे जिससे एक पक्ष के अब्दुल जमील, अमीर हमजा, अब्दुल वहीद व दूसरे पक्ष में मुन्ना, उस्मान, तारिक व अन्य लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को सीएचसी कदौरा ले जाया गया एवं पुलिस को सूचना दी गई जिससे घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया एवं दोनों पक्षों की एनसीआर दर्ज की गई। वहीं गंभीर रूप से घायलों में दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा कहा गया दोनों लोगों आपस में पारिवारिक विवाद है जिनमें मवेशी को लेकर विवाद हुआ है।