– अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के स्थापना दिवस पर किया गया पौधरोपण जालौन। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जालौन नगर के तत्वावधान में संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता व वैश्य एकता परिषद की प्रदेश महासचिव ऊषा गुप्ता की अगुवाई में वृहद स्तर पर पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता ने कहा कि हरियाली धरती का श्रृंगार है जिसे हम सभी मिलकर पूरा कर सकते हैं। प्रदेश महासचिव ऊषा गुप्ता ने कहा कि पौधरोपण में सहभागी बन पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं। इस मौके पर कंचन अग्रवाल, शशि अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष निशा माहेश्वरी, अनीता माहेश्वरी, अनिल मित्तल, डा. नितिन मित्तल आदि ने पौधरोपण कर पौधों को जीवित रखने का संकल्प लिया।