जालौन। ब्लाक क्षेत्र के गांवों में कोरोना मरीजों के निकलने के बाद कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए बीडीओ ने आधा दर्जन गांवों में जाकर साफ सफाई का विशेष अभियान चलवाया। उन्होंने गांव के लोगों को अपने चारों तरफ साफसफाई रखे जाने के लिए जागरूक किया।
बीडीओ महिमा विद्यार्थी तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम छानी खास, रूरा मल्लू, गुढ़ा, लौना, नगरी, सींगपुरा समेत आधा दर्जन गांवों में स्वयं जाकर सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर गांवों में साफसफाई का विशेष अभियान चलाया। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान व सचिवों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। नालियों की सफाई के साथ ही गांव में प्रतिदिन सफाई कराएं। बीडीओ ने बताया कि शनिवार व रविवार को विशेष रोस्टर पर सफाई अभियान चलाकर गांव में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा और साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह अपने चारों तरफ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।