– मदरसा भी कराया गया सेनेटाइज कोंच/जालौन। जवाहर नगर में कोविड पॉजिटिव आने के बाद से यहां नईबस्ती इलाके में लगातार सेनेटाइजेशन का कार्य हो रहा है। एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर पालिका के ईओ बुद्धि प्रकाश और आरआई सुनील की देखरेख में शनिवार को पालिका कर्मियों ने नवाहर नगर और तिलक नगर के संयुक्त इलाके नई बस्ती में सड़कों और घरों को सेनेटाइज किया।
इधर, शासन के निर्देनुसार व रजिस्ट्रार/निरीक्षक उप्र मदरसा शिक्षा परिषद् लखनऊ के आदेशनुसार आराजी लेन स्थित मदरसा कादरिया गुलशने मुस्तफा में संक्रमण से बचाव हेतु मदरसा भवन को नगर पालिका द्वारा सेनेटाइज किया गया। शिक्षक अशफाक गौरी ने बताया है कि 20 जुलाई से आदेशनुसार नए सत्र में प्रवेश इत्यादि कार्य हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मदरसा खोला जाएगा। इस दौरान सभासद मुबारक कुरैशी, शिक्षक शहजाद कुरैशी, अकरम कुरैशी, खजांची बाबू कुरैशी सहित नगर पालिका टीम भी मौजूद रही।