कोंच/जालौन। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. प्रमोद शर्मा व राष्ट्रीय संयोजक/ अध्यक्ष राष्ट्रीय नियुक्ति समिति पं. महेशचंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखंड संभाग डॉ. प्रशांत सागर रिछारिया की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष पं. यतीन्द्र शंकर गौड ने पं. ओमप्रकाश उदैनिया को जनपद जालौन की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही उन्हें निर्देशित किया है कि जल्दी ही जिले की कार्यकारिणी गठित करके संगठन को गति प्रदान करें।
वैसे तो श्री उदैनिया जी एक शिक्षक के साथ साथ पेशेवर पत्रकार है जो समाज में पनपी कुरीतियों को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर करने का कार्य करते है इसके अलावा श्री उदैनिया जी रंगमंच के भी एक अनुभवी कलाकार है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष रुचि रखते हैं।
फोन वार्ता के माध्यम से उन्होंने बताया कि मैं सबसे पहले माननीय राष्ट्रिय अध्यक्ष जी का दिल से धन्यवाद करता हूँ और उन्हें यह भरोसा दिलाता हूँ कि जिस प्रकार मुझे समाज में कुछ करने की बड़ी जिम्मेदारी सौपीं है उस पर 100 फीसदी खरा उतरने की कोशिश करूंगा और सभी ब्राम्हण भाई को एक जुट करने का अथक प्रयास करूँगा। साथ ही जनपद में जल्द ही जिला कार्यकरणी का गठन किया जाएगा।