– प्रति गोल्डनकार्ड के लिए आशा कार्यकर्ताओं को किया जाएगा दो रुपए का भुगतान उरई/जालौन। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद के कुल 103682 परिवारों का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है, जो योजना से अच्छादित हैं। बाद में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत कुल 1360 परिवारों को भी योजनांतर्गत सम्मिलित किया गया। वर्ष 2018 में योजना के प्रारंभ होने से पूर्व आशा कार्यकर्ता के माध्यम से इन चिन्हित परिवारों का सत्यापन कराया गया। शासन स्तर से जारी आदेश द्वारा कुछ बचे हुए असत्यापित परिवारों का पुद्म सर्वेक्षण आशाओं के माध्यम से दिसंबर महीने में कराया गया। इन सभी परिवारों का सत्यापन क्षेत्रीय आशाओं द्वारा घर घर जाकर किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि इस माह जनपद में आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर घर भ्रमण किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए अनुमोदन के क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दस्तक अभियान के दौरान आशाओं के माध्यम से इन चिन्हित परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डनकार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डॉ आशीष ने बताया कि इस कार्य के लिए उक्त चिन्हित लाभार्थियों के बनाए गए प्रति गोल्डनकार्ड दो रुपए की प्रोत्साहन राशि आशा को दी जाएगी।
दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता संबंधित गांव के उक्त चिन्हित परिवारों की सूची अपने पास रखेंगी रखेगी तथा घर घर भ्रमण के दौरान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए उन्हें प्रेरित करेगी। इसी प्रकार बाहर से जनपद में आए प्रवासी कामगारों के उपलब्ध डाटा में से 220 परिवार ऐसे पाए गए हैंए जो आयुष्मान भारत योजना के डाटा बेस में सम्मिलित हैं। जनपद के समस्त क्षेत्रीय आशाओं के पास प्रवासी कामगारों का ब्यौरा उपलब्ध करवा दिया गया है। इन सभी प्रवासी कामगारों का गोल्डनकार्ड बनाने के लिए भी आशाओं के माध्यम से प्रयास किया जाएगा। प्रवासी कामगारों व उनके परिवार के सदस्यों का गोल्डनकार्ड बनवाने पर भी आशा को उन्हें दो 2 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रति कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना का गोल्डनकार्ड नजदीक के किसी भी जन सुविधा केंद्र पर 30 रुपए भुगतान के साथ बनवाया जा सकता है। इसके अलावा जनपद के सभी 14 पंजीकृत निजी व राजकीय चिकित्सलयों में यह निशुल्क बनाया जाएगा।
10 शासकीय अस्पताल –
राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन
जिला चिकित्सालय, उरई
जिला महिला चिकित्सालय, उरई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जालौन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, माधौगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कालपी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कदौरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नदीगांव
इसके अलावा जनपद के चार 4 निजी अस्पताल भी योजनांतर्गत पंजीकृत हैं।
कान्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल उरई
नेत्रज्योति हॉस्पिटल उरई
किलकारी मेडिकल सेंटर कालपी
नारायण नेत्रालय कालपी
जनपद जालौन एक नजर –
कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या – 105042
गोल्डनकार्ड निर्गत किये गए – 83533
कुल परिवारों को दी गई गोल्डन कार्ड – 33127
जनपद के कुल लाभार्थी मरीजों का उपचार हुआ – 4916
जिसकी कुल राशि – 4.48 करोड़
कुल क्लेम निस्तारण – 3871
जिसकी कुल राशि – 3.49 करोड़