– पीड़ितों को न्याय ना मिलने पर पुलिस व प्रशासन पर लगाया था गंभीर आरोप
– न्याय न मिलने से हताश मां बेटी ने लोक भवन के सामने आत्मदाह का किया था प्रयास लखनऊ। जैसा की ज्ञात है कल दिन शुक्रवार को दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से हताश मां बेटी ने लखनऊ में आकर मुख्यमंत्री कार्यालय के समीप लोक भवन गेट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था जिसके कारण माँ लगभग 80 फीसदी एवं बेटी 30 से 40 फीसदी जल चुकी हैं जिस पर पीड़ित माँ व बेटी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं। जिसमें मां की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। जिससे लखनऊ में हड़कंप सा मच गया। उक्त के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद इस मामले में लापरवाही बरतने वाले जामो के एसएचओ रतन सिंह, हल्का के दरोगा ब्रह्मानंद तिवारी और दो सिपाहियों समेत चार को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी ने एएसपी को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी और देर रात जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मौके पर जा कर का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमेठी के जामो में रहने वाली मां बेटी का एक जमीनी विवाद है। जिसके चलते इस मामले में जामो थाने में पीड़ित मां बेटी ने मारपीट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। कोई कार्यवाही न होते देख दोनों ने प्रशासन व पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
वहीं दूसरी तरफ दबंग अर्जुन साहू की तहरीर पर गुड़िया पर भी धारा 323, 452, 308 का मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित महिला के अनुसार अर्जुन साहू ने पुलिस के साथ साठ गांठ होने के कारण उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिस वजह से महिला आला अधिकरियों तक अपनी बात पहुंचाने लखनऊ आई और अपनी बेटी के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया।