कुठौंद/जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र की शंकरपुर चौकी क्षेत्र के मसगांव में जुआ के अड्डे पर छापा मारकर शंकरपुर चौकी पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष कुठौंद अरुण तिवारी को जुआ खेले जाने की सूचना मिली तो उन्होंने शंकरपुर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह को जुआ पकडऩे के लिए टीम तैयार करने को कहा और कुठौंद थाने से भी फोर्स भेजा। इसके बाद पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस को देख जुआरियों में हडक़ंप मच गया और भागने लगे जिस पर शंकरपुर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने कांस्टेबिल, आशीष कुमार, अजय कुमार, आलोक दुबे, रमेश यादव के साथ कड़ी मशक्कत के बाद नौ जुआरियों को पकड़ लिया जिनके पास से जामातलाशी और मालफड़ लगभग 5100 रुपए बरामद किए। थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में जुआ नहीं खेलने दिया जाएगा।