– चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने की भी मांग की
जालौन। बालजी मोड़ पर खाली जगह में सीसी रोड का निर्माण कराने की मांग को लेकर दलित समाज के लोगों ने एक ज्ञापन सांसद व विधायक को सौंपा जिस पर सांसद व विधायक ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
नगर के मोहल्ला हरीपुरा निवासी दलित समाज के विनोद, राजेंद्र कुमार, किशन कुमार, रामबाबू वर्मा, पूरन वाल्मीकि आदि सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने सांसद भानुप्रताप वर्मा व सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बालाजी मोड़ पर चौराहा था। इस चौराहे की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलन चल रहा है जिस पर 2 मई 2019 को तहसील व नगर पालिका द्वारा पैमाइश की गई थी। इसके बाद 29 मई 2019 को चैराहा व मुख्य मार्ग नक्शा, नजरी को अनुसार चिह्नित किया गया था जिसके निशान भी धीरे धीरे नष्ट किए जा रहे हैं। साथ ही चौराहे को नष्ट कर अंधा मोड़ बना दिया गया है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ी है जबकि सीधा मार्ग मौके पर खाली पड़ा है। लोगों ने खाली जगह पर सीसी रोड का निर्माण कराने के साथ ही चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने की मांग सांसद व विधायक से की है। वहीं सांसद व विधायक ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।