कालपी/जालौन। कालपी कोतवाली क्षेत्र की ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज के रूप में रविशंकर मिश्रा की पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्ति की गई तथा यहां तैनात गोकुल सिंह को लाइन भेजा गया। नए चौकी प्रभारी ने आज विधिवत रूप से चार्ज ग्रहण किया।
पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा गुरुवार को किए गए फेरबदल के दौरान करीब डेढ़ वर्ष से ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे गोकुल सिंह को लाइन भेजने के साथ यहां नए चौकी प्रभारी के रूप में रविशंकर मिश्रा को नई जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों की मानें तो बीते दो माह में जिस प्रकार से उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा द्वारा कई पुराने मामलों में खुलासा करने में अहम किरदार निभाया है शायद यह उसी का परिणाम है। हालांकि आज उन्होंने विधिवत चार्ज ग्रहण करने के उपरांत बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका ईमानदारी से निर्वहन करना तथा हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले यह उनकी प्राथमिकता होगी। अपराधी व अपराध में शामिल होने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही गलत व अवैध करोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।