कोंच/जालौन। जब से अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आया है तभी से फर्जी तरीके से नौकरी हस्तगत करने बालों की व्यापक पैमानेे पर छानबीन शुरू हो गई है।
कोंच में भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आयोग से हुई नियुक्तियों वाले शिक्षकों के दस्तावेज खंगालने के लिए शुक्रवार को एक टीम ने मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में डेरा डाला है जो शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने में जुटी है। इस जांच समिति का अध्यक्ष एसडीएम अशोक कुमार को बनाया गया है जिनकी देख रेख में फुंदी सिंह लौना महाविद्यालय जालौन के प्राचार्य एसआर रजक एवं डॉ. प्रेमलता सिंह ने बारीकी से शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का अवलोकन किया।