नदीगांव/जालौन। नदीगांव पुलिस ने पिछले दिनों एक दलित अधेड़ के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि नदीगांव कस्बे में कुंए पर बैठे एक अधेेड़ की बेमतलब लाठी से बुरी तरह पिटाई करने का एक मामला आया था। वार्ड सं. 4 निवासी तिरेपन वर्षीय कैलाश कोरी पुत्र जगमोहन ने थाना नदीगांव में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 11 जुलाई की शाम लगभग साढे चार बजे वह अपने भाई रमेश के साथ जोशी बाले कुंए की जगत पर बैठा था तभी कस्बे का ही मंगल सिंह पुत्र दयाराम आया और बिना मतलब ही जातिसूचक गालियां देते हुए हाथ में लिए लाठी से उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 तथा एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर ली है।