कोंच/जालौन। कोंच विकास खंड के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में काम कराए बिना धन का आहरण कर लिए जाने की शिकायतों की जांच करने शुक्रवार को नायब तहसीलदार संजय ग्राम कुदरा पहुंचे और शिकायतों के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंनेे कुछ भी बताने से इंकार किया है लेकिन समझा जा रहा है कि उन्होंनेे ग्राम प्रधान से कागजात तलब किए हैं ताकि कामों का उनसे मिलान कर सकें।
गौरतलब है कि मानवेन्द्र सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी जालौन के यहां 8 जुलाई को शिकायत की थी जिसमें ग्राम प्रधान पर तमाम वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। उक्त शिकायत में ब्यौरेवार बताने की कोशिश की गई है कि कहां कहां काम नहीं कराए गए हैं और उन कामों के नाम पर सरकारी धन का आहरण कर लिया गया है। उक्त शिकायत के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को नायब तहसीलदार संजय गांव कुदरा बुजुर्ग पहुंचे और शिकायत में बताए गए विंदुओं का निरीक्षण करने केे बाद ग्राम प्रधान सेे सारे कागजात तलब किए हैं। समझा जा रहा है कि कागजों से मिलान के बाद ही यह तय हो सकेगा कि शिकायत में कितना दम है।