– सभी लोग मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें वर्ना होगी सख्त कार्यवाही रामपुरा/जालौन। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु शासन की गाइड लाइन का पालन न करने वाले लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों ने चेतावनी देकर नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
आज रामपुरा नगर में उप जिलाधिकारी शालिगराम, क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा ने भ्रमण कर सब्जी विक्रेताओं ठेला रेहड़ी वालों व आम दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि बगैर मास्क लगाए पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
दुकानों के बाहर साबुन पानी रखने व ग्राहकों को सामान खरीदने से पहले दुकान के बाहर रखे साबुन पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित कर स्वच्छता का ध्यान रखें। बाजार में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करनेके लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश देकर व लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने की नसीहत दी। इस दौरान बारूद लाइसेंस धारक के यहां निर्धारित मात्रा से अधिक बारूद मिलने की संभावना के मद्देनजर चेकिंग की लेकिन वहां स्टॉक शून्य निकला। इस अवसर पर रामपुरा थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, उप निरीक्षक हीरा सिंह के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।