– टीम ने किया 3516 घरों का सर्वे, 7812 पात्रों से पानी हटवाया उरई/जालौन। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की 324 सोर्स रिडक्शन टीम ने 3516 घरों का सर्वे किया और कूलर, टंकी, घड़े, टायर जैसे 7812 पात्रों में जल भरा होने पर उन्हें हटवाया। टीम ने पानी का जमाव न होने को लोगों को जागरुक किया, क्योंकि इससे पानी में मच्छर पनपते है और इससे डेंगू जैसी बीमारियां फैलने की संभावना होती है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। इसमें 1 जुलाई से 15 जुलाई तक घर घर सर्वे अभियान चलाया गया। इसके तहत अलग अलग विभाग को संचारी रोग नियंत्रण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिला मलेरिया अधिकारी डा. जीएस स्वर्णकार ने बताया कि नगर पालिका को 2250 नालियों की सफाई का लक्ष्य था, जिसमें 1120 नालियों की सफाई की जा चुकी है। जबकि 34 वार्ड में फागिंग होनी थी, जिसमें 18 वार्ड में फागिंग कराई जा चुकी है।
गांव में 18400 नालियों की सफाई होनी थी, जिसमें 9150 नालियों की सफाई रोड किनारे झाड़ियों की सफाई 6900 झाड़ियों की सफाई होनी थी जिसमें 6493 झाड़ियों की सफाई हो चुकी है। 506 हैंडपंपों की मरम्मत के सापेक्ष 284 हैंडपंप ठीक कराए जा चुके है। जबकि 3145 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 1171 शौचालय बनाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, नगर पंचायत, जिला पंचायत जैसे विभागों की ओर से संवेदीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर टीम को निर्देशित किया गया है कि वे सिर्फ घर घर जाकर लोगों को संक्रमण के बारे में जागरुक करेंगी। घर में जल भराव न होने देने और मास्क का प्रयोग करने के लिए लोगों को समझाएंगी।