उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

‘जीवन रक्षा पदक’ पुरस्कार – 2020 हेतु करें ऑनलाइन आवेदन … पढ़े पूरी जानकारी

अपना आवेदन 30 सितम्बर 2020 से पहले भेजें
उरई/जालौन। आज एक शासकीय पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वर्ष 2020 हेतु जीवन रक्षा पदक पुरस्कार श्रृंखला के लिए सिफारिशें/प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के संबंध में उन्होने बताया कि जीवन रक्षा पदक श्रेणी के पुरस्कार पानी में डूबने, दुर्घटनाओं, आग लगने की घटनाओं, बिजली का करंट लगने, भू-स्खलनी, जानवर द्वारा किए जाने वाले हमलों और खदानों में बचाव कार्य आदि जैसी घटनाओं में किसी व्यक्ति की जान बचाने में मानवीय प्रकृति के सराहनीय कार्यो के लिए प्रदान किए जाते हैं। जैसा कि पुरस्कार के नाम से यह स्पष्ट होता है कि उक्त पुरस्कार, जान बचाने वाले व्यक्ति को, किसी का जीवन बचाने के लिए प्रदान किया जाता हैं।
यह पुरस्कार निम्नलिखित तीन श्रेणियों के प्रदान किए जाते हैं। ‘सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक‘ यह पदक जान बचाने वाले व्यक्ति को, जीवन के प्रति अत्यंत गम्भीर खतरे की परिस्थितियों के बीच जाकर जान बचाने में उत्कृष्ट कोटि के साहस का परिचय देने के लिए प्रदान किया जाता हैं। ‘उत्तम जीवन रक्षा पदक‘ यह पदक जान बचाने वाले व्यक्ति को जीवन के प्रति गम्भीर खतरे की परिस्थितियों के बीच जाकर जान बचाने में उसके द्वारा साहस और तत्परता का परिचय देने के लिए प्रदान किया जाता हैं। ‘जीवन रक्षा पदक‘ यह पदक जान बचाने वाले व्यक्ति को गम्भीर रूप से शारीरिक चोट लगने की परिस्थितियों के बीच जाकर जान बचानें में साहस और तत्परता का परिचय देने के लिए प्रदान किया जाता है। उन्होने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्ति (महिला/पुरूष) पात्र हैं। सशस़् बलों, पुलिस बलों और मान्यता प्राप्त अग्नि शमन सेवा आदि के सदस्य भी इन पुरस्कारों के लिए पात्र है, बशर्ते कि उनके द्वारा निष्पादित किया गया जीवन रक्षा का कार्य उनकी ड्यूटी के दौरान अन्यथा निर्वाह किए जाने वाले कार्यो से अलग हो। यह पुरस्कार मरणोपरान्त भी प्रदान किया जाता हैं।
सिफारिशकर्ता प्राधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित एवं मोहर लगा हुआ एक चरित्र एवं पूर्ववत सत्यापन प्रमाण पत्र स्कैन किया जाए तथा इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाए। किसी व्यक्ति की ऑनलाइन सिफारिश करते समय कृपया यह सुनिश्चित कर ले, कि सिफारिश करने वाले व्यक्ति का हिन्दी में नाम सहित समस्त आवश्यक ब्योरा सही ढंग से भरा गया हैं। संस्तुत किए गए व्यक्ति का नाम गूगल हिन्दी ट्रांसलेटर का उपयोग करके हिन्दी में किया जा सकता हैं। उन्होने यह भी बताया कि वर्ष 2020 के लिए जीवन रक्षा पदक श्रेणी के पुरस्कारों की सिफारिश हर हाल में 30 सितम्बर 2020 तक भेज दी जाएं। ऑनलाइन संस्तुतियों के लिए प्रत्येक सिफाशिकर्ता प्राधिकारी का यूजर आईडी और पासवर्ड सृजित किया जाएगा। अतः आपसे अनुरोध है कि ई-मेल के जरिए अपना लाॅगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए अपने सरकारी ईमेल आईडी से sopub@nic.in पर एक ईमेल भेजे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button