उरई/जालौन। आज जनपद जालौन में एक बार पुनः कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप बरपाया और जनपद में एक साथ 16 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली जिससे पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। इन 16 संक्रमित मरीजों में 15 मरीज जनपद जालौन के तहसील कालपी नगर के मोहल्ला तरीबुल्ला के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन शुक्रवार 17 जुलाई 2020 को जनपद में 16 नए संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जिसमें बताया गया कि मोहल्ला तरीबुल्ला कालपी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में इसी मोहल्ले के व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली जिसके कारण पूरे तहसील में हड़कंप मच गया।
इसी के साथ जनपद में प्रतिदिन पूल टेस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है जिसमें जिला मुख्यालय उरई में तैनात एआरटीओ ऑफिस की एक महिला अधिकारी की रिपोर्ट जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिली। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 229 हो गई। जिसमें 189 मरीज ठीक होकर अपने घर को चले गए साथ ही जनपद में अब तक 8 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ वर्तमान में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 32 हुई। यह जानकारी जिला प्रशासन जालौन द्वारा दी गई।