– राठ से उरई अपने पुत्र के साथ मायके आ रही थी वृद्धा
– घायल वृद्धा को चिकित्सकों ने कानपुर किया था रिफर डकोर/जालौन। गुरुवार की दोपहर को पुत्र के साथ ससुराल से मायके आ रही वृद्ध महिला स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। लहूलुहान हालत में महिला को पुत्र ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां वृद्धा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर रिफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय वृद्धा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया।
गुरुवार की दोपहर राठ निवासी श्यामकली (60 वर्ष) पत्नी हरीराम सोनी अपने पुत्र ऋषभ सोनी के साथ स्कूटी से अपने मायके उरई आ रही थी तभी डकोर थाना क्षेत्र के गांव कुसुमिलिया इंटर कालेज के पास बने ब्रेकर पर स्कूटी उछल गई। इससे पीछे बैठी श्यामकली उछलकर गिर गई। इससे वह गंभीर से घायल हो गई जबकि उसके पुत्र ऋषभ को मामूली चोटें आई। ऋषभ ने राहगीरों की मदद से श्यामकली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने वृद्धा की हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय घायल वृद्धा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।