उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

ग्रामीणों ने एसआई पर लगाया आम रास्ते में निर्माण करवाने का आरोप

दबंगों संग मिलीभगत से वर्षों पुराना मार्ग अवरुद्ध कराने का लगाया आरोप
जालौन। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुरा निवासी पीडि़त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि जालौन कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक पीड़ित के आम रास्ते में निर्माण करवाना चाहते हैं जिस पर रोक लगाए जाने की मांग की।
जालौन कोतवाली के ग्राम मकरंदपुरा निवासी सुनील, कोमल सिंह, हरी सिंह, कमल सिंह, धीरज, लोकेंद्र सिंह, अशोक कुमार, उदय कुमार, अरविंद, सुरेश कुमार आदि ने एसपी तथा डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उक्त लोगों के पुराने मकान गांव की आबादी में बने हैं तथा कुछ मकान नई आबादी के उत्तर में बने हैं। पुराने और नए मकानों के बीच चकबंदी के पूर्व से कच्चा रास्ता कायम चला आ रहा है जिससे लोगों का आवागमन रहता है।
इस रास्ते में गांव के राजेंद्र पुत्र रतीराम, महेश पुत्र बाबूराम, रामलाल, लोटन, उदय कुमार पुत्र नंदलाल, सुरेश कुमार पुत्र नंदलाल आदि रास्ते को बंद करवाना चाहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है दबंगों ने जालौन कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक से दबाव डलवाकर विपरीत रास्ते में विपक्षीगणों से निर्माण करने की अनुमति से संबंधित समझौता लिखवा लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते का मुकदमा सिविल जज न्यायालय जालौन में चल रहा है। इसके बाद भी उपनिरीक्षक त्रिलोकीनाथ मिश्रा ने लेबर और कारीगर लगाकर आज सुबह से रास्ता बंद करने के लिए निर्माण शुरू करवा दिया है जिस पर रोक लगाए जाने की मांग ग्रामीणों ने डीएम व एसपी से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button