– शराब सहित एक अन्य व्यक्ति पकड़ा कालपी/जालौन। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज ने 1350 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं एक व्यक्ति को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कालपी राहुल पांडेय के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कालपी शिवगोपाल सिंह की टीम में गुरुवार को चौकी प्रभारी गोकुल सिंह व हमराही उपनिरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबिल प्रवीण राज शर्मा व सुरजीत सिंह क्षेत्र गश्त में मामूर थे।
इसी दौरान मदारीपुर रोड पर जोधपुर नाला के पास धर्मेंद्र पुत्र राम सिंह निवासी सरसेला थाना कालपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास झोला में 1350 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसे जेल भेजा गया। बताया जाता है कि उसके खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। वहीं गुरुवार को ही उपनिरीक्षक गोकुल सिंह मय हमराह कांस्टेबिल अजीत कुमार व सुरजीत सिंह क्षेत्र में गश्त में मामूर थे कि तभी उसरगांव के पास मंदिर के आगे रशपाल पुत्र शिवनाथ पाल निवासी ग्राम छौंक थाना कोतवाली कालपी पकड़ लिया जिसके पास से पांच लीटर कच्ची नाजायज शराब बरामद हुई।