उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

प्रवासी मजदूरों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

माधौगढ़/जालौन। जनपद में कोरोना जैसी महामारी की वजह से गरीबों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मजदूरों की बात करें तो अलग अलग प्रदेशों में जनपद के मजदूर काम करके अपना पेट भरते थे लेकिन चीन से फैले वायरस ने मजदूरों की नींद हराम कर दी है। एेसे में मजदूरों को अलग अलग प्रदेशों से आने में बहुत परेशानी उठानी पड़ी। यहां तक कि मजदूरों को दूरदराज से पैदल भी आना पड़ा लेकिन तब तो मजदूरों ने जैसे तैसे गुजारा कर लिया लेकिन मजदूरों उनका हक भी नहीं मिल पा रहा है।
मजदूरों को आज पेट भरने के लिए बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न से लेकर उनको मजदूरी मिलने की बात कही जाती है लेकिन अभी भी कई मजदूरों को हक नहीं मिल पा रहा है। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम जमरेही अव्वल में कई एेसे प्रवासी मजदूर हैं जिनको खाद्यान्न किट नहीं मिली है जिसको लेकर प्रवासी मजदूरों ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सालिकराम को ज्ञापन देकर अपनी आपबीती सुनाई और उनकी समस्या का निराकरण किए जाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button