– वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 16 एवं ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 189 उरई/जालौन। जैसा की ज्ञात है कि जनपद में कोरोना वायरस से फैल रही महामारी को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रही है और बचाओ संबंधित जानकारियों का प्रचार प्रसार कर रही है लेकिन इसके बाद भी जनपद में लगातार संक्रमित मरीज मिलते ही जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज एक बार पुनः पूल टेस्टिंग के दौरान मिली रिपोर्ट के अनुसार जनपद में दो नए संक्रमित मरीज मिले। जिसमें एक व्यक्ति शांति नगर उरई तथा एक व्यक्ति रामकुंड कॉलोनी कोच का निवासी है। इस प्रकार आज दिन गुरुवार को 2 नए मरीजों के साथ जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 हो गई जिसमें से 8 व्यक्तियों की मौत हो गई एवं 189 व्यक्ति स्वस्थ हो गए साथ ही जनपद में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या मात्र 16 रह गई उक्त जानकारी की पुष्टि जिला प्रशासन जालौन द्वारा की गई।