उरई/जालौन। जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यो के संबंध में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अब तक क्या प्रगति की गयी इस पर बिन्दुवार समीक्षा की।
उन्होने जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उसे तीव्र गति से कार्य सम्पन्न कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को यह भी निर्देशित किया कि उनके द्वारा अब तक जो भी कार्य कराये गये हैं उसकी सूची उपलब्ध कराये जिसे उसे जांच करायी जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव, सभी उपजिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।