उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन द्वारा किया रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास

नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा नगर का रोडवेज बस स्टैंड
3.5 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा नगर का रोडवेज बस स्टैंड
जालौन। नगर में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण से नगर व क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। नगर में बसों के न रूकने की जो समस्या थी वह अब दूर हो जाएगी। नगर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। यह बात क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप वर्मा ने नगर में रोडवेज बस स्टैंड के मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाईन शिलान्यास के दौरान कही।
कहने को तो जालौन नगर के नाम पर जिला का नाम है। लेकिन नगर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां तक कि नगर में अभी तक एक रोडवेज बस अड्डा नहीं है। जिसके चलते यहां के यात्री रोडवेज बस चालकों की मनमर्जी पर निर्भर थे। उनका मन होता था तो गाड़ी रोक दी नहीं तो फर्राटा भरते हुए बसें नगर से होकर निकल जाती थीं और यात्री केवल इंतजार ही करते रहते थे। जिसके चलते नगर व क्षेत्र के लोग काफी समय से नगर में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण की मांग कर रहे थे। अब उनकी यह मांग पूरी होती नजर आ रही है। नगर में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधा युक्त बस अड्डे का निर्माण होने जा है। गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुर्खी रोड पर प्रस्तावित बस अड्डे का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
बता दें, परिवहन निगम ने मार्च 2019 में क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप वर्मा, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता के सहयोग से चुर्खी रोड पर 5710 भूमि 3 वर्षों के लिए लीज पर प्राप्त की थी। लेकिन उस पर काम शुरू नहीं हो पाया था। अब करीब 16 माह बाद बस स्टैंड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सांसद भानु प्रताप वर्मा ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि नगर में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण से नगर व क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 3.5 करोड की लागत से बनने वाला यह बस अड्डा आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस बस अड्डे को 10 माह में तैयार कर लिया जाएगा। निर्माण के बाद इस बस अड्डे के शुरू होने से स्थानीय यात्रियों की अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि यहां बस अड्डे के भवन के साथ यात्री शेड व बस शेड बनाया जाएगा। साथ ही वाटर कूलर, टिकट बुकिंग काउंटर व दुकानों का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे लोगों को रोजगार मिल सके।
इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीएम ने भी लोगों को संबोधित किया। वहीं, पं. आचार्य राजेंद्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। इस मौके पर एडीएम प्रमिल कुमार सिंह, एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी, नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, सतेंद्र उर्फ संजू खत्री, परिहवन निगम झांसी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक के.के. शर्मा, सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केएन चौधरी, अभियंता डीएस चौहान, लेखाधिकारी करीम उल्लाह नोडल अधिकारी आरबीएल शर्मा, नगर पालिका एलआई चंदन सिंह यादव, एसआई देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button