– प्रशासन के घरों के भीतर रहने के फरमान को धता बताते हुए खूब चहलकदमी रही हॉटस्पॉट इलाके में कोंच/जालौन। हालांकि कोंच कस्बा समेत पूरे तहसील क्षेत्र के लगभग सभी कोविड संक्रमित मरीजों के ठीक हो जाने के बाद सारे कंटेनमेंट जोन्स प्रशासन ने खत्म कर दिए थे लेकिन दो दिन पूर्व जवाहर नगर के बाजार बाले इलाके में एक वर्तन व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उस इलाके को वेरीकेट करके सील कर दिया गया है। इसी के साथ प्रशासन ने उस इलाके के लोगों को घरों के भीतर रहने के साथ साथ यह भी हिदायत दी है कि न तो किसी के यहां जाना है और न ही किसी को अपने यहां बुलाना है, लेकिन प्रशासन की इन बातों का कोई असर लोगों पर नहीं देखने को मिल रहा है। वेरिकेटिंग तोड़ दी गई है और लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह हो रही है।
इस कंटेनमेंट जोन में बहुत सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान पड़ते हैं जो इलाके के हॉटस्पॉट होने के चलते फिलहाल बंद हैं, लेकिन शायद दुकानदार इस स्थिति को झेल नहीं पा रहे हैं और एक बार फिर से फटकियाबाजी शुरू हो गई है। कंटेनमेंट इलाके में लोगों की बेसाख्ता चहलकदमी इस बात की तस्दीक करने बाली है कि कोरोना संक्रमण के भय से ये पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं और झांसी की विस्फोटक स्थिति से भी ये कोई सबक नहीं सीखना चाह रहे हैं कि झांसी के बुहान बनने में सबसे बड़ी भूमिका फटकियाबाजी ने ही निभाई है। हाथों में चाभियों के गुच्छे लिए अपनी दुकानों के आगे डेरा जमाए ये दुकानदार कोविड के खतरों से बेपरवाह होकर अपनी दुकानें खोलने के लिए बुरी तरह बेताब नजर आ रहे हैं और कोविड के खतरों को और भी हवा देने में सहभागी बनने की ओर अग्रसर हैं।