– छोटे पर्दे के नामचीन स्टार मानसिंह जिले के रंगकर्मियों को करेंगे ट्रेंड कोंच/जालौन। छोटे पर्दे के नामचीन स्टार मानसिंह करामाती की मंशा है कि उनके जिले में पल बढ़ रहे टेलेंट को और अच्छे से ट्रेंड करके बॉलीवुड तक भेजा जाए ताकि जनपद जालौन को भी राष्ट्रीय और वैश्विक फलक पर एक नाम मिल सके। मीडिया के साथ बातचीत में करामाती ने कहा है कि वह रंगकर्मियों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे और इसके लिए जल्दी ही जिले में एक ऐसी संस्था को आकार देने बाले हैं जिसमें बच्चों को कला की बारीकियों के साथ साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
छोटे पर्दे के जानेमाने कलाकार जिला जालौन के निवासी मानसिंह करामाती ने बताया कि एक्टिंग के क्षेत्र में जाने के लिए एक्टिंग की बारीकियां जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि ‘मानसिंह एन स वीर क्रिएशन नाम से वह जल्दी ही वर्कशॉप की शुरुआत करेंगे। इस वर्कशॉप में मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट टीचर सिखाएंगे, मैनेजर नीरज आर्या ने बताया कि एक्टिंग के लिये बहुत सारी चीजों का ज्ञान होना जरूरी है और अक्सर इन्हीं चीजों के अभाव में एक अच्छा कलाकार भी कहीं न कहीं अपनी जगह बनाने में नाकाम हो जाता है।
गौरतलब है कि मानसिंह करामाती ने बॉलीवुड के कई सारे सीरियलों में न सिर्फ काम किया हैं बल्कि अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से दर्शकों पर एक अलग ही छाप छोडऩे में कामयाब रहे हैं। जैसे तारक मेहता का ऊल्टा चश्मा, तंत्र, नवरंगी रे, लेडीज स्पेशल, इशारों इशारों में, हानिकारक बीबी, मिशन सपने, मिस्सिंग और दल्ला वेबसीरीज में उन्होंने काम किया है। जावेद जाफरी के साथ प्रचार में काम किया है और इस समय मानसिंह ‘एक महानायक बीआर अंबेडकर’ में लगातार ट्रैक पर काम कर रहे हैं। करामाती की क्लासेज यहां के बच्चों को नया मुकाम और हौसला देगी। उनके साथ वार्ता में उनके शिक्षक पंकज गौतम, प्रमोद वर्मा, वरुण राजपूत आदि मौजूद रहे। मानसिंह करामाती को फिल्में भी ऑफर हैं।