– नोडल अधिकारी ने सीएचसी और नगर पंचायत नदीगांव का किया निरीक्षण कोंच/जालौन। कोविड-19 के सुपरविजन के लिए शासन द्वारा जिले में भेजे गए नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह बुधवार को नदीगांव पहुंचे जहां उन्होंने सीएचसी और नगर पंचायत का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंनेे दोनों जगह कोविड को लेकर अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देेश दिए। उन्होंनेे कस्बे की साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने पर खासा जोर दिया। नोडल अधिकारी ने वार्ड सं. 7 परिहार पुरा का स्थलीय निरीक्षण कर साफ सफाई और जल भराव आदि की स्थिति देखी जिससे संतुष्ट नजर आए।
सीएचसी प्रभारी डॉ. देेवेन्द्र भिटौैरिया से उन्होंने कोविड को लेकर अब तक किए गए उनके काम का पूरा ब्यौरा तलब किया। डॉ. भिटौरिया नेे उन्हेें बताया कि रैपिड रेस्पांस की दो टीमें कार्यरत हैं, रैपिड सर्वे में अब तक दस हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है, 310 लोगों की कोविड सैंपलिंग व 90 लोगों की पूल सैंपलिंग कराई गई है। एएनएम और आशा बहुओं नेे 29790 घरों में जाकर सर्वे किया। पिछले दिनों दो टेक्नीशियन कोविड पॉजिटिव होने के कारण 14 दिन कंटेनमेंट जोन में अस्पताल बंद रहा है।
अस्पताल में तीस बैड की व्यवस्था है। नोडल अधिकारी ने अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए मास्क पहनने पर भी जोर दिया। नगर पंचायत में भी उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था देखी और संचारी रोगों से निपटने के लिए ईओ बुद्धि प्रकाश को निर्देशित किया कि समय समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व सेनेटाइजेशन कराते रहें। इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार, लेखाकार शिवकुमार पांडे भी मौजूद रहे।
नगर में47 लोगों के सैंपल लिए गए –
मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर में कोविड संक्रमित निकले वर्तन व्यवसायी के संपर्क के लोगों की बुधवार को सैंपलिंग की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया है कि कोविड संक्रमित की कांटेक्ट ट्रेसिंग में अब तक 47 लोगों की सैंपलिंग कराई गई है। अगर आगेे और भी लोग संपर्क के निकलते हैं तो उन्हें भी सैंपलिंग के लिए भेजा जाएगा।